व्यापारिक महासंघ की बैठक संपन्न ।
बरोठा नगर के व्यापारी महासंघ की वार्षिक बैठक स्थानीय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुई ।बैठक की शुरुआत वरिष्ठ व्यापारी महासंघ के संरक्षक निर्भय सिंह नागर, राधाकृष्णा महाजन, यसवंत सिंह पटेल ,जगदीश मेहता ,प्रदीप मेहता, सुनील महाजन ने दीप प्रज्वल कर की । बैठक में संघ के अध्यक्ष पर्वत सिंह नागर, सचिव महेश गुप्ता , कोषाध्यक्ष मनोज महाजन ने वार्षिक लेखा-जोखा पेश किया साथ ही आगामी कार्य योजना के बारे में चर्चा की गई । इसमें व्यापारियों ने अपने-अपने विचार व सुझाव रखें बैठक में व्यापारी एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य विक्रम सिंह नागर के अकस्मात निधन होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।