संस्था सनातन हिंदू बरोठा द्वारा प्रथम वर्ष नगर बरोठा से हरिहर आश्रम तक निकाली गई कावड़ कलश यात्रा ।

0
525

संस्था सनातन हिंदू बरोठा द्वारा प्रथम वर्ष नगर बरोठा से हरिहर आश्रम तक निकाली गई कावड़ कलश यात्रा ।

बरोठा :- संस्था सनातन हिंदू बरोठा द्वारा नगर में निकाली गई कावड़ कलश यात्रा नीलकंठेश्वर मंदिर से जल भर कर नीलकंठेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर यात्रा प्रारंभ की गई । यात्रा में बरोठा सहित आस-पास के गांव से सैकड़ो महिला एवं बच्चों ने भाग लिया ,कावड़ यात्रा में धार्मिक भजन एवं बैंड बाजों के साथ हर हर महादेव बोल बम के नारों की गूंज से गूंजते हुए नगर भ्रमण कर नगर के सोमेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाया । यात्रा बरोठा से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर कालोदिया स्थित हरिहर आश्रम पर पहुंची जहां रास्ते में लोगों के द्वारा स्वागत मंच बनाकर पुष्प वर्षा एवं केले फरियाली मिक्चर, खिचड़ी का प्रसाद देकर रास्ते में भक्तों ने कावड़ यात्रियों का स्वागत किया गया व हरिहर आश्रम पर पहुंचने पर हरिहर आश्रम सेवा समिति एवं बरोठा सरपंच द्वारा खिचड़ी वितरित की गई । भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक कर यात्रा का समापन किया गया व यात्रियों को वापस अपने घर तक छोड़ा गया ,यात्रा में संस्था सनातन हिंदू बरोठा एवं ग्रामीण जनों ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सहयोग प्रदान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here