टी आई हीना डाबर से कलमकारों ने की वार्ता

0
104

टी आई हीना डाबर से कलमकारों ने की वार्ता

कांटाफोड़ – नगर कांटा फोड़ में विगत दिवस खरगोन जिले से स्थानांतरित होकर आई नवागत टी आई हीना डाबर से रविवार को कलमकारों ने सौजन्य भेट कर वार्ता की
उन्होने कहा की क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी साथ ही अवैध गतिविधियों पर अंकुश रहेगा। इस दौरान कलमकार द्वारका शर्मा हरीश जोशी पवन उपाध्याय बालकृष्ण शर्मा शंकर गोमलाडु रविंद्र परमार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here