नीलकंठेश्वर महादेव का आकर्षक श्रृंगार
बरोठा. सावन माह के सातवें सोमवार को नगर के शिवालय नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर व सोमेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही है। दोनो शिवालयों पर सुबह रुद्राभिषेक किया गया। सातवें सोमवार को नीलकंठेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार किया गया। शाम को महा आरती कर महा प्रसादी वितरित की गई।बाबा का श्रृंगार नगर के राजेन्द्र वर्मा के परिवार द्वारा कराया व प्रसादी वितरण राकेश वर्मा व राजेश बोडाना के द्वारा कराया गया। महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला पुरुष उपस्थित थे।