*युवा कांग्रेस एवं वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों ने किया हाईवे जाम एवं श्वान को दिया ज्ञापन*
*देवास:-* आज स्थानीय न्यू देवास एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा देवास के वार्ड क्र.-02 न्यू देवास कॉलोनी में सालों से रोड एवं लाईट, पानी, चेम्बर लाईन की समस्या नगर निगम द्वारा टेक्स लेने के बाद भी हल ना करने पर, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ एवं जिला महासचिव विजय कटेसरिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओ एवं वार्ड वासियों के द्वारा दो घंटे तक हाइवे रोड जाम किया गया। नगर निगम अधिकारियों के समय पर ना आने पर श्वान को आयुक्त मानकर कार्यकर्ताओ द्वारा ज्ञापन दिया। वार्ड वासियो के द्वारा नगर निगम हाई-हाई, नगर निगम आयुक्त मुर्दाबाद, पार्षद मुर्दाबाद, हम अपना अधिकार मांगते नही किसी से भीग मांगते आदि नारे लगाए। धरना प्रदर्शन स्थल पर कार्यपालन यंत्री इन्दु भारती के द्वारा पहुच कर 7 दिन में वार्ड की समस्या हल करने का आसवासन देने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। रोड जाम में पार्षद अनुपम टोप्पो , सुनीता राजपूत, आशाबाई बापू , रीना बाई ,अर्चना , उर्मिला , लक्ष्मी बाई ,विद्या बाई, नर्मदा बाई, धीरज राजपूत, मुकेश पाटीदार, राजेंद्र बामनिया, रघुवीर सिंह दरबार ,मेहरबान मालवी, रामेश्वर परमार, संतोष पांचाल , दुर्गेश नागर, जितेंद्र चौहान , संतोष परमार, निलेश चौहान, सोनू मालवीय,सचिन मालवीय , मुकेश प्रजापत, अर्जुन मालवीय, विधानसभा अध्यक्ष पंकज वर्मा, संजय रेकवार, जयप्रकाश मालवीय, श्रीकांत चौहान, समरोज पठान, नरेश बेरागी, अजय जायसवाल, मनीष परमार, विशाल ठाकुर, दुर्गेश मालवीय, रितेश सोनी, कमलेश यादव, अमन पाटीदार आदि उपस्थित थे। जानकारी जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने दी।