नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालु

0
301

नवनिर्मित मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में उमड़े श्रद्धालु

ग्राम पंचायत बरोठा अंतर्गत दयाल चौक में महिला मण्डल द्वारा नवनिर्मित भोलेनाथ मंदिर में रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा एवं मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान मंदिर परिसर में आयोजित विविध धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी।

नवनिर्मित मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के तहत रविवार दोपहर करीब 12 बजे मुख्य मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शिव परिवार की विधिवत मूर्ति स्थापना की गई। इसके बाद आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले शुक्रवार से हवन पूजन , आदि कार्यक्रम हुआ। जिसमें भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
नवनिर्मित मंदिर का नामकरण किया गया जिसमें भगवान की स्थापना कर भूतेश्वर महादेव मंदिर नाम पंडित जी द्वारा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here